मिर्जापुर के युवक ने जौनपुर की युवती से प्रेम विवाह किया। दोनों एक साल तक साथ में रहे। फिर अचानक युवक ने युवती को छोड़ दिया और चला गया। युवती ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। बात नहीं बनते देख बाद युवती ने ऐसा कदम उठा लिया कि हर कोई हैरान है।
मिर्जापुर के कछवां निवासी एक युवक वाराणसी के एक कॉलेज से सिंगिंग की पढ़ाई करता था। वहीं जौनपुर के मछलीशहर निवासी युवती भी पढ़ा करती थी। यहां दोनों में बातचीत शुरू हुई। दोनों में प्यार हुआ इसके बाद दोनों ने राजातालाब स्थित एक मैरिजहॉल में अपने दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। एक कमरा लेकर साथ रहने लगे। 
एक साल तक साथ रहे। बीच-बीच में दोनों में हो रहे विवाद से तंग आकर युवक दिल्ली चला गया और वही एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक का उसके पास ना तो फोन आ रहा था और न ही उसने कोई संपर्क किया।
युवती उसके घर पर रहने के उद्देश्य से शुक्रवार को उसके घर आ गई। युवक की मां ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। इस पर युवती घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। यह बात जब गांव वालों को पता चली तो ग्रामीणों ने युवती का पक्ष रखते हुए कछवां -चुनार रोड को जाम कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal