गर्भावस्था में महिलाओं को कई समस्याएं आती है. ऐसे में पार्टनर्स सेक्स रिलेशन नहीं बना पाते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए वो ऐसा कर सकते हैं. अक्सर उनके मन में ये ख्याल रहता है कि शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहिए या नहीं. प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ज्यादा सेक्स करना चाहते हैं जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग इस दौरान सेक्स करने से डरते हैं. कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है. ऐसे में डॉक्टर्स भी कुछ टिप्स के साथ सेक्स रिलेशन बनाने की इजाज़त दे देते हैं.

प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक सम्बन्ध:
प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स के बारे में कोई संदेह या डर हो तो अपने डॉक्टर से आपको खुल कर बातचीत करनी चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान यौन संबंध बनाना नुकसानदेह नहीं होता.
* नॉर्मल प्रेग्नेंसी में आप प्रसव होने तक यौन संबंध बना सकते हैं. प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ हफ्तों में सेक्स नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे समय से पहले डिलीवरी हो सकती है या फिर बच्चे को नुकसान हो सकता है.
* लेकिन अगर इस दौरान पार्टनर या गर्भवती महिला को सेक्स में तकलीफ हो तो सेक्स करने से बचना चाहिए.
* गर्भवास्था में महिलाओं का पेट चौथे या पांचवें महीने के बाद बढ़ता है और ऐसी स्थिति में सेक्स सहज नहीं रहता और उसमें तकलीफ होने की संभावना बनी रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal