प्रियंका चोपड़ा का करियर सफलता की बुलंदियों पर है. वे ग्लोबल स्टार है, विदशों में भी प्रियंका चोपड़ा के स्टारडम का डंका बजता है. गुरुवार को मैडम तुसाद सिडनी में प्रियंका चोपड़ा के वैक्स स्टेच्यू का अनावरण किया गया. इसके बाद देसी गर्ल के कुल मिलाकर 4 वैक्स स्टेच्यू हो गए हैं.
नए मोम के पुतले के साथ प्रियंका चोपड़ा पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिसने 4 वैक्स स्टेच्यू हैं. सिडनी में प्रियंका के वैक्स स्टेच्यू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. फैंस प्रियंका के स्टेच्यू के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. 
सिडनी से पहले प्रियंका का न्यूयॉर्क में वैक्स स्टेच्यू लगाया लगा गया था. अपने इस स्टेच्यू के साथ एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी खिंचवाई थीं. ग्लोबल इंडस्ट्री पर प्रियंका किस कदर छाई हुई हैं, ये उनके पॉपुलैरिटी से पता चलता है.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फरवरी में उनकी हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic? रिलीज हुई. इस साल 11 अक्टबूर में प्रियंका की बॉलीवुड कमबैक मूवी ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज होगी.
बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. दरअसल, निक और उनके शादी के 3 महीने बाद ही तलाक की खबर को इंटरनेशनल मैगजीन ने छापा. जिसके बाद से दोनों की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है.
खबरों के मुताबिक, मैगजीन का दावा बेबुनियाद है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रियंका की टीम इंटरनेशनल मैगजीन के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal