देओल परिवार के दो नामी सितारे लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे हैं. यूपी के मथुरा से अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी और गुरदासपुर लोकसभा सीट से सुपरस्टार एवं भाजपा नेता सनी देओल ने जीत हासिल की हैं.

आधिकारिक नतीजों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए महज औपचारिकता ही शेष है. दोनों की जीत लगभग तय ही है. वहीं सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और सनी देओल को समर्थक बधाई भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी ट्विटर पर पत्नी और बेटे को बधाई दी है.दिग्गज धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी की पीएम मोदी संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, “हेमा बधाई हो. हमें भारत माता से प्यार है और इसे हमने बिकानेर और मथुरा में साबित भी किया है. हम हमेशा अपने भारत को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
” दूसरी ओर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र में अपने दूसरे ट्वीट में बेटे सनी देओल को जीत की मुबारकबाद देते हुए लिखा, “फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई, अच्छे दिन आ गए.” वहीं सनी देओल की हैं ईशा ने लिखा है कि “बधाई हो पीएम मोदी, पीएमओ, भाजपा, हेमा मालिनी और सनी देओल. जीत पर फक्र है. क्या जीत है.”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
