दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने के बाद मनोहर लाल ने रैलियों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस दौरान सीएम मनोहर लाल महेंद्रगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने दौंगड़ा अहीर में एक जनसभा को संबोधित किया।
रैली में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी विधायक अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा शामिल हुए।
रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने अपने पहले कार्यकाल की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया तो वहीं इस कार्यक्रम को लेकर तमाम घोषणाएं की।
- प्रदेश के सभी लोगों का दो लाख रुपये का बीमा प्रदेश सरकार कराएगी।
- छह करम के सभी रास्तों को पीडब्ल्यूडी बनाएगी।
- तीन, चार और पांच करम के रास्तों का निर्माण मार्केटिंग बोर्ड कराएगा।
- हर वर्ष हर विधानसभा में 50 किलोमीटर छह करम की सड़कों का निर्माण होगा।
- हर वर्ष 25 किलोमीटर तीन, चार और पांच करम की सड़कें बनेंगी।
- 1.80 लाख तक की आय वाले सभी परिवारों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देंगे।
- प्रदेश के सभी गांव लाल डोरे से मुक्त किए जाएंगे।
- अटेली क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर।
- रघुनाथपुरा गोशाला का खर्च पुलिस मंदिर कमेटी से करेगी।
- माइक्रो इरीगेशन के लिए 20 करोड़ रुपये।
- नहरों के निर्माण के लिए करीब 40 करोड़ रुपये मंजूर।
- शहरों को आबादी के अनुसार ग्रांट दी जाएगी।
- चतुर्थ श्रेणी की 18500 नौकरियों में खाली हुए पद वेटिंग वालों से भरे जाएंगे।