लोकसभा चुनाव को लेकर राजद बड़ा फैसला ले सकता है। चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों को जो टिकट जारी होगा, उससे संबंधित पत्र पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी का हस्ताक्षर हो सकता है। पार्टी में उन्हें यह अधिकार सौंपने पर विचार चल रहा है। तकनीकी रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यह अधिकार वर्तमान में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पास है।
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और जेल में हैं। उनके द्वारा जेल में रहकर टिकट पर हस्ताक्षर करना कानून सम्मत नहीं होगा। लालू ने इसी तकनीकी आधार पर जमानत की भी गुहार कोर्ट में लगायी थी, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में राजद यह अधिकार दूसरे नेता को सौंपेगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे एवं पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौ मार्च को पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड की अलग-अलग बैठक 10 सर्कुलर रोड में होगी। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श होगा।
राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी करेंगे। वहीं, राज्य संसदीय बोर्ड से पारित प्रस्ताव को 12.30 बजे केंद्रीय संसदीय बोर्ड में पेश किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता राबड़ी देवी करेंगी। इसमें प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
मेहता ने बताया कि इसके बाद दोपहर दो बजे से राजद विधानमंडल दल की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता भी राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी करेंगी।