कौन से देश निकल सकते हैं आगे
इसके अलावा प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश भारत से आगे निकल सकते हैं.
5 साल पहले क्या थी भारत की स्थिति
बता दें 5 साल पहले तक भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी बांग्लादेश के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की जीडीपी में करीब 9.1 फीसदी की कंपाउंड एन्युअल ग्रोथ देखने को मिली है. इसके अलावा इंडिया की जीडीपी में सिर्फ 3.2 फीसदी की दर से ग्रोथ हुई है.
2021 में रफ्तार पकड़ेगी इंडिया की GDP
आईएमएफ ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि साल 2021 में इंडिया की जीडीपी 8.2 फीसदी की दर से रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, बांग्लादेश की ग्रोथ 5.4 फीसदी तक रह सकती है. आईएमएफ के मुताबिक अगले साल भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,030 डॉलर होगी, जबकि बांग्लादेश 1,990 पर रहेगा.
चालू वित्त वर्ष में रह सकती है गिरावट
IMF का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में इंडियन इकोनॉमी में करीब 10.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, इससे पहले जून में करीब 4.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था.
लॉकडाउन में गिरी GDP
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच अप्रैल से जून तिमाही में रहे लॉकडाउन की वजह से जीडीपी में करीब 23.9 फीसदी तक की गिरावट देकने को मिली थी जोकि पिछले 4 सालों का सबसे खराब लेवल रहा.