बजरंग दल के लव जिहाद को मशहूर कथक डांसर अवनी सेठी ने बड़े ही अलग अंदाज में चैलेंज दिया है। अवनी के इस हौंसले ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल अहमदाबाद में कई जगह दीवारों पर लव जिहाद से हिंदू बेटियों को सावधान रहने वाले स्लोगन लिखे गए हैं।
अभी-अभी: आई बड़ी खबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पद से देगे इस्तीफा…
अवनी ने इस स्लोगन को चैलेंज देते हुए मुगले आजम फिल्म के गाने ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ पर डांस किया। खबरों के अनुसार अवनी ने शहर में 5 अलग-अलग जगहों पर कथक कर ऐसा लिखने वालों को चैलेंज किया है। ये डांस उन्होंने लॉ गार्डन, एचके आर्ट्स कॉलेज के बाहर आश्रम रोड, रिफॉर्म क्लब, नेताजी मार्ग और पंचवटी में किया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लव जेहाद के खिलाफ चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के खिलाफ चेताया गया है। पोस्टर में हिंदुओं से लव जेहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गई है। उनसे अपने धर्म व अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया था।
देखे विडियो:> https://www.facebook.com/shivaji.panikkar/videos/10155643809044524/
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal