Google ने प्यार का दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए एक नया डूडल बनाया है। इस डूडल में आपको कैमेस्ट्री का Cu Pd दिखता है। यह इंटरैक्टिव डूडल साइटिफिक ट्यूस्ट के साथ वैलेंटाइन डे 2024 मना रहा है।
जब आप गूगल खोलेंगे तो गूलाबी रंग से भरा हुआ एक खास बॉन्डिंग डुडल आपको दिखाई देगा। इसमें ऑक्सीजन के दो बॉन्ड आप में एक दूसरे के पास आते दिखाई दे रहे हैं,जो इनके एटॉमिक बॉन्ड को दर्शाता है। आइये जानते हैं ये वैलेंनटाइन डे डूडल कैसे खास है।
क्वुज में ले सकते हैं हिस्सा
- जब आप डूडल पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें एक आप्शन क्वुज में पार्ट लेने का है। वहीं दूसरा ऑप्शन ऑपको डॉयरेक्ट केमिकल बॉन्ड बनाने का विकल्प देता है।
- अगर आप क्वुज में हिस्सा लेते हैं तो आपके जवाबों के हिसाब से ये आपको किसी केमिकल एलिमेंट्स का कैरेक्टर जैसे ऑक्सीजन, हाइड्रोजन या फ्लोरीन दिया जाता है।
- इसके बाद आप इन एलिमेंट के साथ कैमिकल बॉन्डिंग बनाकर एक खूबसूरत कॉलाज बना सकता है।
इंटरैक्टिव है ये गेम
- वैलेंटाइन डे पर Google डूडल केमिस्ट्री CuPd आपको एक गेम खेलने का मौका देता है, जिसमें आप पिरीयॉडिक टैबल से एक एलिमेंट चुनते हैं।
- Google का ये डूडल एक इंटरैक्टिव गेम है जिसमें आप उन एलिमेंट्स को चुन सकते हैं, जो आपकी पर्सनालिटी को दर्शाते हैं। यह रोमांटिक होने के साथ -साथ थोड़ा ज्ञानवर्धक भी है।
- आपको बता दें कि हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। और इसे प्यार के त्यौहार के रूप में जाना जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal