दून में प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता परेशान हैं। प्याज के दामों में नरमी आने के लिए नई फसल का इंतजार हो रहा है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीमतों में अंकुश लगाने की मांग को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 
दून के फुटकर बाजारों में प्याज 80 से 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है। मंडी में थोक भाव 60 से 80 के बीच ही बना हुआ है। गत दिवस निरंजनपुर मंडी में कुल 298 कुंतल प्याज पहुंचा। इसमें अधिकांश प्याज अलवर से ही आयात किया गया। हालांकि इंदौर से प्याज की कोई गाड़ी नहीं पहुंची।
मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि गुरुवार को इंदौर से एक ट्रक प्याज पहुंचा था। उम्मीद है अब प्याज की आवक में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि सामान्यत: दिसंबर के पहले सप्ताह में प्याज की नई फसल आनी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार इसमें समय लग रहा है।
उम्मीद है 15 दिसंबर से पहले ही नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। इससे प्याज के थोक दाम सामान्य स्तर पर पहुंच जाएंगे। वहीं, फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि प्याज की बिक्री घटने से उन्हें नुकसान हो रहा है। 90 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने पर भी स्टॉक क्लीयर नहीं हो पा रहा है।
प्याज के आसामान छूते दामों के खिलाफ प्रदर्शन
प्याज के आसमान छूते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रेमनगर चुंगी बाजार चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन व पुतला दहन करने के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मोदी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि 2013-14 में प्याज की कीमत पचास रुपये पार होने पर प्याज के लिए लॉकर ढूंढने वाले मोदी आज कीमत सौ रुपये पार होने पर खामोश हैं। उनके पार्टी के नेता प्याज, पेट्रोल व गैस की कीमतों पर बोलने की बजाय एनआरसी का राग अलाप कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिशों में लगे हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है।
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में एसपी बहुगुणा, धर्म सोनकर, राजीव पुंज, महेश शर्मा, आशीष देसाई, हरचरन सिंह, महेंद्र, नवीन कुमार, जतिन तलवार, अमनदीप मल्होत्रा,अनुज दत्त शर्मा, अमरपाल सिंह, अतुल भाटिया आदि मौजूद रहे।
महंगाई पर वित्तमंत्री का बयान निंदनीय
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित खन्ना ने कहा कि महंगाई के मामले में जिस प्रकार का बयान देश की वित्त मंत्री ने संसद में दिया वह शर्मनाक है और देश की जनता का अपमान करने वाला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव पुंज ने कहा कि मोदी राज में मुर्गा सस्ता व प्याज महंगा हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal