केजरीवाल ने दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए कैम्पेन के दौरान एक विवादित बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ओखला में लोगों से बातचीत कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘सब लोगों को वोट देना होगा, 12 तारीख को चुनाव है. धूप होगी लेकिन घर से जरूर निकलना, सुबह सुबह घर से निकल जाना. वोट वाली रात में घर पर दूसरी पार्टी वाले आएंगे. वो पैसा बांटेंगे. उन्हें मना मत करना’.