अगर अच्छी नौकरी के बाद भी घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो यह कोई दोष भी हो सकता है। घर में धन के अभाव से दुखी हैं तो रोजाना यह आसान से काम करके देखिए, ज्योतिष पुराण में कहा गया है कि ये काम नियमित तौर पर करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और जेब भरी रहती है।
गाय को पूजने से कई कष्टों का निवारण होता है। अगर रोज आप गाय को घास खिलाएंगे तो धन की कमी कभी नहीं होगी।
आकाश में उड़ रहे पंछी भी आपकी तरक्की में साथ दे सकते हैं। रोज पंछियों को दाना डालें, आपका रोजगाए अच्छा चलने लगेगा। साथ ही व्यवसाय में पैसा भी खूब आएगा।
धनप्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन से प्रतिदिन शाम को तुलसी के सामने गाय के घी का दिया जलाएं। तिजोरी में धन की बरक्कत बनी रहेगी।
सिर पर कर्ज का भार रहने से भी धन की कमी रहती है। जल्द से जल्द कर्ज खत्म करने के लिए रोज चीटिंयों को आहार दें। परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal