पेरिस ओलंपिक खत्म होने पर Google ने दी एथलीटों को बधाई

टेक कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स के लिए पेरिस ओलंपिक खत्म होने पर आखिरी डूडल जारी कर दिया है। मालूम हो गूगल पिछले कुछ दिनों से ओलंपिक खेलों के लिए रोजाना एक नया डूडल जारी कर रहा था। इसी कड़ी में आज पेरिस ओलंपिक की समाप्ति पर कंपनी ने Paris Games Conclude को लेकर डूडल बनाया है। बता दें, पेरिस ओलंपिक की शुरुआत पर पहला डूडल 26 जुलाई को बना था। इसके बाद आज यानी 11 अगस्त को खेलों की समाप्ति पर डूडल तैयार हुआ है।

गूगल ने दी एथलीट्स को बधाई

पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार किए गए इस डूडल के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी का कहना है कि 2024 Paris Games, विदा- यह डूडल देश के राष्ट्रीय स्टेडियम, स्टेड डी फ्रांस (Stade de France) में समापन का जश्न मनाता है।

पिछले तीन हफ्तों में, शीर्ष एथलीटों ने मार्सिले मरीना में नौकायन किया, एफिल टॉवर के पास वॉलीबॉल खेला, शैटॉ डे वर्सेल्स में घोड़ों की सवारी की, और भी बहुत कुछ किया। जश्न मनाने के लिए, एथलीटों की एक परेड अपने देश के झंडे लेकर अंतिम पदक समारोह में जाती है। पेरिस अगले मेजबान शहर, लॉस एंजिल्स को झंडा सौंपेगा, जहाँ अगले ग्रीष्मकालीन खेल 2028 में होंगे। लेकिन सबसे पहले, प्रशंसक अगस्त के अंत में यहीं पेरिस में शुरू होने वाले पैरालिंपिक के लिए ट्यून इन करेंगे!

सभी प्रतिस्पर्धी एथलीटों को बधाई!

किसने बनाए थे पेरिस ओलंपिक डूडल

गूगल ने पेरिस ओलंपिक के लिए शुरू की इस डूडल सीरीज को तैयार करने वालों को लेकर भी जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि पेरिस खेलों की सभी कलाकृतियाँ डूडलर, हेलेन लेरौक्स और गेस्ट आर्टिस्ट, क्रिस ओ’हारा द्वारा बनाई गई थीं।

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इस बार भारत को कुल 6 मेडल ही मिल पाए। इनमें 5 कांस्य और 1 रजत रहा। देश को रजत पदक नीरज चोपड़ा दिला पाए। जबकि इस बार भारत के 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक-2024 में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस बार दहाई के अंक में मेडल जीतेगी लेकिन ऐसा न हो सका। भारत इस बार एक भी गोल्ड मेडल न जीत सका।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com