पेट डॉग लाने से पहले इन बातों का जरुर रखें ख्याल...

पेट डॉग लाने से पहले इन बातों का जरुर रखें ख्याल…

घर में डॉगी लाने से पहले कुछ अहम बातों को दिमाग में रखना बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों की मानें तो यह एक तरह की जिंदगीभर की जिम्मेदारी है.पेट डॉग लाने से पहले इन बातों का जरुर रखें ख्याल...कोई भी पालतू जानवर अपने मालिक के प्रति एक रिश्ता कायम कर लेता है. तो अगर आप घर में पेट डॉग जाने की सोच रहे हैं तो उसे संभालने के लिए तैयार रहिए.

दरअसल, पालतू जानवर न केवल आपसे वक्त मांगता है बल्कि आपका पूरा ध्यान भी उसे चाहिए होता है. अगर आपने अभी तक कोई पेट नहीं रखा है तो आपको इन बातों पर जरूर गौर करना चाहिए.

1. पालतू जानवार को को अच्छे से रखने के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा और यह परिवार के किसी सदस्य पर होने वाले खर्च की तरह ही होगा. इसमें उसका खाना-पीना, मेडिकल खर्च, शैंपू वगैरह शामिल रहेंगे. ऐसे में खुद की फाइनेंशियल स्थिति देखने के बाद ही उसे घर लाने की सोचें.

2. अगर आपने डॉगी को घर लाना तय कर लिया है तो उसे लाने से पहले उसकी जरूरत का सारा सामान सहेज लें. उसके व्यवहार के बारे में जानकारी भी जुटा लें. तभी आप उसे संभाल सकेंगे. 

3. किसी अच्छे पशु चिकित्सक के संपर्क में भी रहें. डॉगी के बीमार होने पर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

4. आप जिस भी डॉगी को घर लाने वाले हैं उसका ट्रेंड होना जरूरी है. तभी वह बिना नुकसान पहुंचाए आपके साथ रह पाएगा.

5. कुत्ते को घर लाने से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच भी करा लें और जरूरी इंजेक्शन लगवाएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com