जिले में बेखौफ अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना पताहीं एयरपोर्ट रोड की है। मृतक का नाम कृष्ण कुमार है। पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार मरवल स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने की वजह से पैसा जमा नहीं हो सका। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वे बैग में 13 लाख 50 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया और एयरपोर्ट रोड के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की। मैनेजर के सीने में तीन गोली लगी और वे बाइक से गिर गए।
दुकानदार पर भी की फायरिंग
इसी के साथ मैनेजर को बचाने आए स्थानीय दुकानदार पर भी अपराधियों ने फायरिंग की। हालांकि वह बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मैनेजर को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार कुढ़न्ना प्रखंड के माधोपुर जयराम गांव का रहने वाला था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
