नई दिल्ली: लगातार महंगे पेट्रोल डीजल की मार झेल रहे आम आदमी को आज बेहद मामूली राहत मिली है. पेट्रोल और डीजल की दोनों कीमतों में आज 15 पैसे की कटौती हुई है. इससे पहले सोमवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. वहीं रविवार को पेट्रोल की कीमत में बीस पैसे की कटौती हुई थी. लगातार हो रहे विरोध के बीच पेट्रोल के दामों में यह कटौती 35 दिनों के बाद हुई.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का दाम भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। मुंबई में पेट्रोल 107.52 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है. और डीजल की कीमत 96.48 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.20 रुपये है और एक लीटर डीजल की कीमत 93.52 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 91.98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
कीमतों में नरमी का असर पहले से ही देश में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर देखा जा रहा है.सोमवार को भी ओएमसी ने पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया.
दिल्ली में पेट्रोल के खुदरा दाम में 55 फीसदी हिस्सा टैक्स का है. इसमें 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क है, जो केंद्र सरकार वसूलती है. 22.80 रुपये प्रति लीटर मूल्यवर्धित कर का है, जो राज्य सरकार द्वारा वसूले जाते हैं. वहीं डीजल के दाम में करों का हिस्सा 50 फीसदी है. इसमें उत्पाद शुल्क का हिस्सा 31.80 रुपये और वैट का 13.04 रुपये प्रति लीटर है.