पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर फूटा लोगों का गुस्सा- ‘लो आ गए अच्छे दिन’

पेट्रोल और डीजल के दामों एक बार फिर एक रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई दरों की खबर आते ही सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर फूटा लोगों का गुस्सा- 'लो आ गए अच्छे दिन'

लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अभी-अभी आई बुरी खबर: भाजपा के इस बड़े नेता की मौत, पार्टी में छाया मातम

एक शख्स ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘लो आ गए अच्छे दिन.’

वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हादसे होते जा रहे हैं. बैंकों में टैक्स बढ़ता जा रहा है. लगता है यही हैं अच्छे दिन.

@ShayarImran @narendramodi अभी १० दिन पहले २.४९ पैसे घटे थे तब कहां थे भाई? वैसे राजनीति में आ जाओ और कोई पार्टी ज्वाइन कर लो।कब तक शायर बन कर राजनीति करोगे?

@chandan203203 @ShayarImran @narendramodi और के दाम बढ़ते जा रहे हैं।ट्रेन हादसे होते जा रहे हैं।
बैंकों में बढ़ता जा रहा है।

इन सब कमेंट्स के बीच एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘इस फैसले को चुपचाप मान लेना चाहिए, वर्ना आपको भी राष्ट्र विरोधी मान लिया जाएगा. वाह रे अच्छे दिन’.

Petrol price hiked by Rs 1.39 per litre, and diesel by Rs 1.04 per litre

@ANI_news Accept this hiked price without any question in otherwise you are anti national. Waah re achhe din. namo namo achhe din.

गौरतलब है कि, पेट्रोल 1.39 रुपया और डीजल 1.04 रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि बढ़ी दरें बीती रात से ही लागू हो गई हैं. खबर ये भी है कि एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बदल सकते हैं. बढ़े दामों पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स-

Those celebrating Rs 3.77 decrease in Petrol rises & claiming ACHE DIN are today nowhere to be found after increase of Rs 1.39.

👉🏾 Easter Gifts of Government …. & Rates hiked once again !!!

Jan Hit Me Jari Ye Government ki AttyaChari..
Petrol price hiked by Rs 1.39 per litre, and diesel by Rs 1.04 per litre. (y)

Apr 1: Petrol Rs 3.77 & Diesel Rs 2.91 Slashed➖
Anti-Modi:🙊

Apr 16: Petrol Rs 1.39 & Diesel Rs1.04 up➕
Anti-Modi: Where is Moody?

Happy Easter Friends – Petrol Price Hiked By Rs 1.39 Per Ltr & Diesel by Rs 1.04 Per Ltr

बहुत हुई महंगाई की मार 😰
Petrol price up by Rs 1.39/litre, Diesel by Rs 1.04.

जनता को का नायाब तोहफा।
Thanks @PMOIndia

Petrol price increased by Rs 1.39 per litre, diesel by Rs 1.04, effective April 16 aakhir Acche din kab aainge ? 😞

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com