पेट्रोल और डीजल के दामों एक बार फिर एक रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई दरों की खबर आते ही सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
अभी-अभी आई बुरी खबर: भाजपा के इस बड़े नेता की मौत, पार्टी में छाया मातम
एक शख्स ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘लो आ गए अच्छे दिन.’
वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हादसे होते जा रहे हैं. बैंकों में टैक्स बढ़ता जा रहा है. लगता है यही हैं अच्छे दिन.
@ShayarImran @narendramodi अभी १० दिन पहले २.४९ पैसे घटे थे तब कहां थे भाई? वैसे राजनीति में आ जाओ और कोई पार्टी ज्वाइन कर लो।कब तक शायर बन कर राजनीति करोगे?
@chandan203203 @ShayarImran @narendramodi #petrol और #diesel के दाम बढ़ते जा रहे हैं।ट्रेन हादसे होते जा रहे हैं।
बैंकों में #tax बढ़ता जा रहा है।#लगता_है_यही_हैं_अच्छे_दिन
इन सब कमेंट्स के बीच एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘इस फैसले को चुपचाप मान लेना चाहिए, वर्ना आपको भी राष्ट्र विरोधी मान लिया जाएगा. वाह रे अच्छे दिन’.
गौरतलब है कि, पेट्रोल 1.39 रुपया और डीजल 1.04 रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि बढ़ी दरें बीती रात से ही लागू हो गई हैं. खबर ये भी है कि एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बदल सकते हैं. बढ़े दामों पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स-
Happy Easter Friends – Petrol Price Hiked By Rs 1.39 Per Ltr & Diesel by Rs 1.04 Per Ltr
बहुत हुई महंगाई की मार
Petrol price up by Rs 1.39/litre, Diesel by Rs 1.04.जनता को #MCDelections2017 का नायाब तोहफा।
Thanks @PMOIndia
–
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal






Easter Gifts of 









