पेटीएम मॉल पर iPhone X की कीमत है सबसे कम, यूज़र्स को था इसी डील का इंतजार

एप्पल फैंस पिछले महीने हुए कंपनी के इवेंट के बाद थोड़े नोराश हो गए थे। कंपनी ने अपने इवेंट में आइफोन X के तीन अपग्रेड वैरिएंट लॉन्च किए। इसमें आइफोन XS, XS Max और आइफोन XR शामिल हैं। आइफोन XS के बेस वैरिएंट की कीमत 99900 रुपये है। वहीं, आइफोन XS Max की कीमत 109000 रुपये है। एप्पल के सबसे किफायती फोन आइफोन XR की शुरूआती कीमत 76900 रुपये है। इन फोन्स की कीमत इतनी है की हर किसी के बजट में ये फिट नहीं बैठते। हालांकि, वो लोग जो अब आइफोन लेने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बेस्ट समय हो सकता है।

पेटीएम मॉल दे रहा है बिग डील: पेटीएम मॉल आइफोन पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है। पेटीएम महा कैशबैक सेल के तहत आइफोन X 64GB वैरिएंट जो की 95000 रुपये का है, पर लगभग 6000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। इससे फोन की कीमत घट कर 89500 रुपये रह जाती है। अब आप सोच रहे होंगे की यह कहा की बेस्ट डील हुई। आपको बता दें, इसके बाद फोन पर 17000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस कैशबैक ऑफर को MOBFESTIVE17K कोड के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोन का इफेक्टिव प्राइज 72500 रुपये हो जाता है।

 

इतना ही नहीं, उपभोक्ता ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के अतिरिक्त 2500 रुपये के डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे फोन की कीमत कम होकर 7000 रुपये रह जाती है। ये ऑफर्स फोन के 256GB वैरिएंट पर भी उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर लिखित नियम व शर्तों के अनुसार, कैशबैक यूजर्स के पेटीएम वॉलेट में प्रोडक्ट शिप होने के 24 घंटे के अंदर क्रेडिट हो जाएगा।

iPhone X के मुख्य फीचर्स

इस प्रीमियम स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह पहला बेजल लेस नॉच फीचर वाला स्मार्टफोन है। जिसमें OLED डिस्प्ले एडवांस फेस रिकॉग्निशन फीचर्स के साथ दिया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A11 बॉयोनिक 64-बिट चिपसेट एडवांस प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर और 7 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन iOS11 के साथ आता है, जिसे iOS12 में अपग्रेड किया जा सकता है। फोन के मेमोरी की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फ्लिपकार्ट और सैमसंग ने Galaxy S8 को कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है। इस फोन पर 27,910 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में 5.8 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 2960 है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत OnePlus 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये के बजया 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा SBI कार्ड धारकों को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मतलब SBI कार्ड धारकों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद फोन की कीमत 27,000 रुपये हो जाती है। इस वेरिएंट के अलावा OnePlus 6 के अन्य वेरिएंट भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com