समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने भूखंड पर होटल खोलना चाहते हैं तो इसी मार्ग के एक अन्य प्लॉट पर उनके पिता मुलायम सिंह यादव लाइब्रेरी खोलना चाहते हैं। दोनों ने इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पर अलग-अलग नक्शा दाखिल किया है। प्राधिकरण फिलहाल दोनों आवेदनों पर विचार कर रहा है। 
पहले एलडीए की ओर से इस मानचित्र पर कुछ आपत्तियां भी दर्ज कराई गई थीं जिसके बाद संशोधित मानचित्र जमा किया गया है। प्राधिकरण की मानचित्र सेल की ओर से इस आवेदन पर मुख्य वास्तुविद, नगर निगम, महाप्रबंधक जलकल विभाग, राज्य संपत्ति अधिकारी, संपत्ति विभाग, नजूल अधिकारी, नजूल विभाग व पुलिस महानिदेशक-सुरक्षा उत्तर प्रदेश से अनापत्ति मांगी गयी है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि होटल निर्माण के भूखंड का क्षेत्रफल 23,872 वर्ग फिट है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal