मुंबई। नोटबंदी के बाद देशभर में आम जनता परेशान है लेकिन जो ज्यादा चिंतित हैं उनमें वो लोग भी शामिल हैं जिनके घरों में शादियां हैं। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वो है पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल का जिन्हें बेटे की शादी के लिए बैंक से पैसे नहीं मिल पाए।
दरअसल नोटबंदी के बाद से वो लोग काफी परेशान थे जिनके यहां शादियां थीं। सरकार ने इन परिवारों को सरकार ने राहत देते हुए एक बार में ढाई लाख रुपए तक निकालने की सहुलियत दी है लेकिन इस पर भी कई शर्तें लगा दी हैं। इसके चलते जहां एक तरफ आम जनता परेशान हैं वहीं इस समस्या से पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल भी नहीं बच पाए हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस पूर्व क्रिकेटर ने एक हफ्ते पहले बैंक में इस रकम के लिए फार्म भरा था लेकिन बैंक ने नकद देने से इन्कार कर दिया। बता दें कि पाटिल उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया था लेकिन वो अब खुद इसके चलते परेशान हुए हैं। संदीप के बेटे चिराग की सगाई 9 मई को पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलील अंकोला की बेटी साना के साथ हुई थी।