पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेता गोविंदा, रवि किशन पर उपभोक्ता विवाद

v

निपटारा फोरम ने एक क्लब को प्रचार प्रसार के लिए अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की इजाजत देने के लिए जुर्माना लगाया है. फोरम की ओर से 20 अक्टूबर को पारित आदेश में कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन को 18 शिकायतकर्ताओं को 15,000-15,000 हजार रूपए देने को कहा गया. कुल मिलाकर तीनों स्टार्स को लगभग 8 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे.

स्कीम में यूज हुआ स्टार्स का वीडियो और फोटो

इसमें कहा गया कि फोरम ने तीनों को अनुचित तरीके से व्यापार करने का जिम्मेदार ठहराया क्योंकि सनस्टार क्लब के प्रमोटरों ने एक स्कीम में निवेश करने के लिए उनके वीडियो और फोटो का इस्तेमाल किया. इस स्कीम में लोगों को देश भर के चुनिंदा होटल में हर महीने तीन दिन तक मुफ्त में ठहराने की बात कही गई थी.

2017 में दर्ज कराया गया था केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनस्टार प्रमोटर रमन कपूर, उनकी पत्नी सीमा, कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन पर साल 2017 में वडोदरा जिला उभोक्ता विवाद निवारण फोरम में 18 लोगों ने याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि, यह घोटाला 2016 में किया गया था. एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि स्टार्स ने मेंबरशिप के लिए 1 से 3 लाख रुपये लिए थे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com