बजट के बहाने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने सोमवार को कहा, आप कोई मूवी देखने जाते हैं तो जहन में कोई दृश्य लिए घर लौटते हैं.

वह दृश्य आपकी कल्पना को पकड़े रहता है. 160 मिनट (बजट भाषण की अवधि) बीतने के बाद लोगों तक क्या संदेश गया? वे (वित्त मंत्री) क्या कहना चाह रही थीं? 160 मिनट के बाद भी बजट में कोई नैरेटिव नहीं था. मीडिया इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा. बजट ऐसी मूवी की तरह है जो पहले शो के बाद फुस्स हो गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal