देश की राजधानी दिल्ली के लोगों का ईज ऑफ लीविंग इंडेक्स यानि जीवन सगुमता सूचकांच रायपुर से भी कहीं नीचे है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी जीवन सुगमता सूचकांक (ईज ऑफ लीविंग इन्डेक्स) में पुणे पहले स्थान पर, नवी मुंबई दूसरे स्थान पर और नई दिल्ली 65 वें स्थान पर है।
सर्वेक्षण में शामिल शहरों में कानून व्यवस्था, सामाजिक संस्थाओं तक लोगों की पहुंच, शहर में रहने वाले लोगों का आर्थिक स्तर और शहर में मौजूद भौतिक बुनियादी ढांचे को शामिल किया गया। इन सभी मापदंडों पर पुणे नंबर एक पर रहा। लेकिन दिल्ली का 65वें नंबर पर होना चौंकाता है।