प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस का दो दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी शाम को रूस के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री यहां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) व दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि यह 36 घंटों की छोटी यात्रा होगी. विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री रूस के एक प्रमुख पोर्ट शहर व्लादिवोस्तोक में चार सितंबर को सुबह पहुंचेंगे और पांच सितंबर की शाम को वहां से प्रस्थान करेंगे.
विदेश सचिव ने कहा, “इस यात्रा के दो मुख्य उद्देश्य हैं. प्रधानमंत्री मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुख्य अतिथि के रूप में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. दूसरा वे भारत और रूस के बीच 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन बैठक में हिस्सा लेंगे.”
गोखले ने कहा कि ईईएफ को रूस ने 2015 में शुरू किया और इसमें पूर्व वाणिज्य व उद्योग मंत्री ने 2018 में भाग लिया और पूर्व विदेश मंत्री ने 2017 में भाग लिया.
उन्होंने कहा, “ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हमारी नियमित राजनीतिक उपस्थिति रही है.” उन्होंने कहा कि ईईएफ 2015 से हर साल व्लादिवोस्तोक में आयोजित हो रहा है.