पीएम मोदी की जालंधर में रैली आज

पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और भाजपा उम्मीदवारों से सवाल पूछ रहे हैं। किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछने का भी एलान किया हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जालंधर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के आने से पहले ही पुलिस ने किसान नेताओं को नजरबंद कर लिया है। शुक्रवार सुबह किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला प्रधान कुलविंदर सिंह मछयाणा को सुबह उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है।

इसी तरह भारतीय किसान यूनियन कादियां के नेता अमरीक सिंह को उनके पैतृक गांव भार सिंह पुरा स्थित घर में पंजाब पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, किसान यूनियन के नेता पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में विरोध न कर सकें, इसलिए भारतीय किसान यूनियन के अमरीक सिंह को पुलिस प्रशासन ने गांव भार सिंह पुरा में उनके घर में नजरबंद किया है।

किसानों ने पीएम मोदी से सवाल पूछने का ऐलान किया हुआ है, जिसके चलते किसानों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गुरुवार को भी किसान पटियाला में पीएम मोदी से सवाल पूछने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाईवे पर ही रोक लिया था। इसके बाद किसानों ने आज जालंधर में पीएम मोदी की रैली में पहुंचने का एलान किया था। लेकिन पुलिस ने पहले ही किसानों को घरों में नजरबंद कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com