पीएम मोदी और शाह ने सुषमा स्वराज को उनके जन्मदिन पर किया याद…

भारतीय राजनीति की लोकप्रिय नेता, कुशल वक्ता और भाजपा की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज की आज जयंती है। उनका जन्म 14 फरवरी, 1952 को पंजाब के अंबाला में हुआ था। जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बेटी बांसुरी स्वराज ने उन्हें याद करते हुए असाधारण नेता बताया है। स्वराज ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री का पद संभाला था। स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा।

स्वराज को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारतीय मूल्यों और लोकाचार से दृढ़ता से जुड़ी थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुषमा जी को नमन। वह सार्वजनिक सेवा के लिए गरिमा, शालीनता और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। वह दृढ़ता से भारतीय मूल्यों और लोकाचार से जुड़ी हुई थीं, राष्ट्र के लिए उन्होंने महान सपने देखे थे। वह एक असाधारण सहयोगी और एक उत्कृष्ट मंत्री थीं।’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता को उनकी दयालु प्रकृति के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जयंती पर एक असाधारण नेता सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि। एक अनुशासित कार्याकर्त्ता, एक कुशल वक्ता और एक उत्कृष्ट सांसद जिन्होंने अपने आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया। उन्हें हमेशा उनकी दयालु प्रकृति और मुसीबत में फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए याद किया जाएगा।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पूर्व विदेश मंत्री एवं भारतीय राजनीति की सशक्त हस्ताक्षर, सुषमा स्वराज जी की जयंती के दिन मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में शुचिता का पालन किया और मूल्यों की राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता रही। उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।’

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने पूर्व मंत्री को याद करते हुए लिखा है कि विदेश मंत्रालय का परिवार उन्हें विशेष रूप से याद करता है। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी श्रीमती सुषमा स्वराज को याद करते हैं जो कल 68 साल की हो जाती। विशेष रूप से विदेश मंत्रालय का परिवार उन्हें याद करता है।’

स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने जन्मदिन पर अपनी मां को याद किया है। अपने पिता के ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, ‘सुषमा स्वराज को जन्मदिन की मुबारकबाद। आप हमारी जिंदगी की खुशी थी- बांसुरी स्वराज।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com