कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले लोगों के खिलाफ गोली मारने का कानून लाने की मांग की है। पाटिल ने चित्रदुर्ग में कहा कि मेरे हिसाब से भारत में एक ऐसे कानून की आवश्यकता है जिसमें भारत को बुरा बोलने वाले और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों को देखते ही गोली मारने का कानून हो। इसकी बहुत जरूरत है।
बीसी पाटिल ने आगे कहा कि वे भारत के भोजन, पानी और हवा का आनंद ले रहे हैं। अगर वे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हैं तो उन्हें यहां क्यों होना चाहिए? चीन में लोग अपने देश के खिलाफ बात करने से डरते हैं। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे गद्दारों से निपटने के लिए एक सख्त कानून लाएं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से अमूल्या नाम की लड़की ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। हालांकि, लड़की के हाथ से तुरंत माइक छीन लिया गया था।
बाद में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसपर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। अदालत ने अमूल्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ओवैसी ने महिला की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा था कि वह इससे सहमत नहीं हैं और आश्वस्त करते हैं ‘हम भारत के लिए हैं’।
बंगलूरू में ‘संविधान बचाओ’ बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजकों ने जब अमूल्या को मंच पर संबोधन के लिए बुलाया तो उसने लोगों से अपील की वह उसके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएं।