पिता ने ये काम कर के बेटे को बनाया इनकम टैक्स ऑफिसर, बेटा बोला-पापा के अब...दुनिया में ऐसे भी है बेटे

पिता ने ये काम कर के बेटे को बनाया इनकम टैक्स ऑफिसर, बेटा बोला-पापा के अब…दुनिया में ऐसे भी है बेटे

New Delhi: कहते है मां-बाप अपनी हर खुशी को त्याग कर अपने बच्चों की हर खुशी को पूरा करते है।ऐसा ही एक किस्सा रावली गांव का है जहां एक पिता ने दूध बेचकर अपने बेटे के सरकारी ऑफिसर बना दिया है।पिता ने ये काम कर के बेटे को बनाया इनकम टैक्स ऑफिसर, बेटा बोला-पापा के अब...दुनिया में ऐसे भी है बेटेविवेक ओबेरॉय के भाई ने ऐश्वर्या राय के साथ काम करने से किया साफ़ इंकार…

दूध बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले दंपती ने दिन-रात मेहनत कर अपने बेटे को इनकम टैक्स ऑफिसर बनवा दिया। अजय बंसल ने हाल ही में एसएससी सीजीएल-16 की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 195वीं रैंक हासिल की है। अजय की इस कामयाबी पर गांव रावली के लोगों में खुशी की लहर है।

 

 

मेवात के फिरोजपुर झिरका खंड़ के गांव रावली के सुरेश बंसल व उनकी पत्नी पुष्पा देवी पिछले कई साल से दूध बेचने का काम कर रहे हैं। इनके दो बेटे सुनील व अजय हैं। साथ ही एक बेटी बेटी कविता भी है। यह सुरेश व उनकी पत्नी गांव में दूध बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। इसके बावजूद इन्होंने अपने तीनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई है। दूध के काम में लगे रहने के साथ-साथ ही सुरेश बंसल ने अपने बड़े बेटे सुनील को इंजीनियर तो बेटी कविता को एमएससी बीएड करने में सहयोग किया। अजय को बड़ा अधिकारी बनाने का सपना संजोए यह दंपती दिन रात कड़ी मेहनत करता रहा

 

10वीं कक्षा फिरोजपुर झिरका से पास करने के बाद अजय ने वाईएमसीए फरीदाबाद से 2015 में बीटेक किया था। उसके बाद अजय ने एसएससी सीजीएल 2016 की परीक्षा दी। इसमें उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 195वीं रैंक हासिल की। अजय अब इनकम टैक्स ऑफिसर बनेंगे। अजय ने बताया उनके पिता सुरेश बंसल व मां पुष्पा देवी ने उन्हें पढ़ाने के लिए जो मेहनत की वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। अजय ने कहा उसने जो सपना संजोया था वह पूरा हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com