प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीयदल की बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि नागरिका संशोधन बिल का विरोध करके कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. पीएम ने यह भी कहा कि इस बिल के जरिए हमने लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव की शुरुआत की है. जिसे कोई नहीं समझ सकता.
बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ‘’पिछले छह महीने में हमने वह किया, जिसके लिए हम जीते थे. यह हमारा सपना था कि हम देश के लिए जिए और देश के लिए मरे.’’ उन्होंने कहा, ‘’पिछले 6 महीने में वह सभी सपने पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं, जो हमने देखे थे. नागरिकता संसोधन बिल ऐतिहासिक है’’
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होने वाला है. अगर ये बिल राज्यसभा से भी पास हो गया तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लाखों करोड़ो अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए भारत की नागरिकता लेना आसान हो जाएगा. इस बिल का जबरदस्त विरोध भी हो रहा है. राज्यसभा में बिल पर चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू होगी. बहस के लिए 6 घंटे का वक्त तय किया गया है.