महाराष्ट्र के पालघर जिले में पशुओं के प्रति क्रूरता का मामला सामने आया है। एक ट्रक में 250 मवेशी भरे हुए थे। इन्हें ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पुलिस ने इन मवेशियों को कब्जे में लेने के साथ तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के खानिवाडे टोल नाका पर एक ट्रक को रोका और जांच के दौरान पाया कि उसमें बकरी और भेड़ समेत 250 मवेशियों को भरा गया हैं। इन्हें राजस्थान ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा जबकि उसके सहायक को पकड़ लिया गया। वाहन में एक बकरी मरी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 8.40 लाख रुपये मूल्य के इन मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों के तहत चेन्ना खान, गुलाम खान और ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी इस इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal