साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान की नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कड़ी आलोचना की है. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के आत्मा की हत्या की है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने के कारण बीजेपी उन्हें पार्टी से तत्काल बाहर निकलकर राजधर्म निभाए.