पार्टी से निकाले पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पुलिस दो और केस करेगी दर्ज

दिल्ली हिंसा के आरोपी आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने आज शुक्रवार को उनके खिलाफ दो और चार्जशीट दाखिल कर दी हैं. इससे पहले भी उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

पुलिस की ओर से कोर्ट में दाखिल पहली चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ने 25 फरवरी को 4 बजे अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर करावल नगर के एक गोदाम को लूटा था. बाद में इस गोदाम को आग भी लगा दी गई थी.

चार्जशीट के मुताबिक इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिनमें ताहिर हुसैन का नाम भी शामिल है.

भीड़ को लीड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट के मुताबिक, 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रदीप नाम के शख्स के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई थी. प्रदीप चांदबाग पुलिया के पास रहता था. इन लोगों ने पार्किंग लॉट का शटर तोड़ दिया था.

चार्जशीट के मुताबिक यह पार्किंग प्रदीप की थी. प्रदीप के पार्किंग लॉट पर पेट्रोल बम तक गिराए गए थे. यह पेट्रोल बम ताहिर हुसैन की छत से गिराए जा रहे थे. इस भीड़ को ताहिर हुसैन लीड कर रहे थे. पुलिस के पास इससे संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हैं.

मरकज मामले में भी 12 चार्जशीट

दिल्ली पुलिस आज शुक्रवार को कुल 14 चार्जशीट दाखिल करने जा रही है, जिसमें ताहिर हुसैन के खिलाफ 2 चार्जशीट के अलावा 12 चार्जशीट निजामुद्दीन मरकज मामले में तबलीगी जमात के खिलाफ है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज ही मरकज मामले में विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल करेगी. ये 12 चार्जशीट 41 विदेशी जमातियों के खिलाफ दर्ज की जाएगी जो 12 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं.

पिछले दिनों भी दिल्ली हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. चांदबाग हिंसा और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दाखिल चार्जशीट में भी ताहिर हुसैन का नाम सामने आया था. ताहिर हुसैन के खिलाफ पहले ही 3 चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com