पंजाब विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की कड़ी निंदा की।
बाजवा ने कहा कि नंगल डैम पर मुख्यमंत्री ने किसानों पर हमला बोला और एयर कंडीशनर ट्रॉलियों में प्रदर्शन को लेकर उनका मजाक उड़ाया, जोकि गलत है।
बाजवा ने कहा कि सीएम को इस तरह बयानबाजी नहीं करने चाहिए। किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले एक साल से बॉर्डर पर तैनात रहे। 2020-21 में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 750 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवा दी और शंभू और खनौरी में चल रहे 2024-25 के आंदोलन के दौरान 45 और किसानों की मौत हो गई। पंजाब के किसान सम्मान और न्याय के हकदार हैं, न कि इस तरह से उनका अपमान करना चाहिए। बाजवा ने कहा कि सीएम तुरंत किसानों से माफी मांगे। पंजाब कांग्रेस किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
नंगल में की थी टिप्पणी
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच सीएम भगवंत मान ने रविवार को नंगल में किसानों पर टिप्पणी की थी। सीएम मान ने पानी के मुद्दे को लेकर किसान यूनियनों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। मान ने कहा था कि इससे किसानों की सोच का पता चलता है कि उनका काम सिर्फ हाईवे रोकना है। सिर्फ बेतुके मसलों पर सड़क और रेलवे ट्रैक जाम करके अपनी दुकान चला रहे हैं, लेकिन राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह चुप हैं। मान ने कहा कि असल में किसान नेता इस कारण आज नंगल नहीं पहुंचे, क्योंकि यहां एसी वाली ट्रॉलियां नहीं हैं और उन्हें धूप में विरोध प्रदर्शन करना पड़ता जो अब उनके बस की बात नहीं रही।