पानीपत जिले में समालखा कस्बे के गांव ढीढार और नामुंड के बीच सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त पेशे से राजमिस्त्री थे। दोनों उत्तर प्रदेश के शामली से बाइक पर सवार होकर गांव ढीढार जा रहे थे। यहां वे एक बीमार रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही सड़क हादसे का शिकार हो गए।
दोनों सड़क किनारे मृत पड़े देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
एक यूपी और दूसरा राजस्थान का रहने वाला
शामली के रामनगर निवासी मेहरबान ने बताया कि उसका भांजा साजिद (23) शामली के खेड़ी करमू गांव का रहने वाला था। वह पेशे से राम मिस्त्री था। उसका 6 माह पहले ही निकाह हुआ था। साजिद पानीपत में फरीद ठेकेदार के पास काम करता था।
फुटपाथ पर सिर लगने से हुई मौतः पुलिस
समालखा थाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि बाइक बेकाबू होकर गिर गई। दोनों के सिर फुटपाथ में लगे। जिससे उनकी मौत हुई है। मृतक पन्नू झा 4 बेटियों का पिता था और घर में कमाने वाला अकेला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal