पानीपत में भाजपा नेता के घर ईडी की रेड

पानीपत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज भाजपा नेता के घर रेड की है। ED की टीम पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नीतिसेन भाटिया के घर पहुंची है। यह कार्रवाई हिमाचल के सिरमौर में जमीन विवाद से जुड़े मामले में की गई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बीते साल केंद्रीय नारकोटिक्स टीम नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि हिमाचल में पांवटा साहिब फार्मास्युटिकल फर्म की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) काफी समय से कर रही है। ED ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला प्रशासन से उक्त फर्म और 5 अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण मांगा था। 7 दिसंबर, 2024 को सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत विदित हेल्थकेयर, पांवटा साहिब की संपत्ति का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।

ED ने नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया और उनकी पत्नी महक भाटिया के अलावा विदित हेल्थकेयर के किशनपुरा गांव में स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण मांगा था। यह साझेदारी फर्म है। राजस्व अधिकारियों की पूछताछ के अनुसार फर्म के पास खसरा नंबर 149 पर 6.04 बीघा जमीन है, जो नीरज भाटिया के नाम पर है। नवीन भाटिया के नाम पर पंजीकृत 2 अन्य जमीनें हैं, जिसमें किशनपुरा गांव में 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com