पानीपत में ज्वेलर्स को चुना लगा गई महिला, पीतल के गहने सोने के बताकर लगाई चपत

पानीपत: कहते है कि सोने की परख सिर्फ सुनार कर सकता है, लेकिन पानीपत में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक दो नहीं चार ज्वेलर्स को एक शातिर महिला चुना लगा गई। दरअसल पानीपत में एक शातिर महिला पीतल की बनी हॉलमार्क वाली नकली सोने की ज्वेलरी लेकर घूम रही है, जिसने पानीपत इंसार बाजार स्थित कई अलग-अलग ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया।

महिला ने सोने और चांदी से बने आभूषणों को सस्ते दामों में ज्वेलर्स के सामने पेश किया। ज्वेलर्स ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान देखकर आभूषणों को परखने में मात खा गए और एक लाख के आइटम का 60-60 हजार में सौदा कर लिया। शातिर महिला ने कुछ ज्वेलर्स से तो नकली ज्वेलरी के बदले असली सोने के सिक्के ले लिए और कुछ ज्वेलर्स से नकदी ले ली। महिला चारों ज्वेलर्स को चूना लगाकर बाजार से फुर्र हो गई।

ज्वेलर्स को उस समय झटका लगा जब ज्वेलर्स ने महिला द्वारा दिए गए आभूषणों की अपने हिसाब से ज्वेलरी बनाने के लिए पिघलाना शुरू किया। जैसे ही ज्वेलरी पर आंच लगती है तो ज्वेलरी पीतल की निकल आती है। वहीं चांदी के आभूषण न जाने किस धातु के निकल जाते हैं। इसके बाद ज्वेलर्स अपना माथा पीटते हैं और पुलिस को इस ठगी की सूचना देते हैं। हालांकि चार ज्वेलर्स को ठगी का शिकार बनाने वाली महिला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। वही ज्वेलर्स ने महिला की पहचान बताने वालों के लिए 21000 रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com