पाकिस्तान में नई सरकार का गठन होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मीडिया आउटलेट्स पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) और रेडियो पाकिस्तान से पॉलिटिकल सेंसरशिप हटा दी गई है। सरकार की तरफ से पूर्ण संपादकीय आजादी भी दे दी गई है।पाक के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने यह जानकारी दी है। सरकार ने इंटरनेट पर अंग्रेजी का रेडियो चैनल लाने का भी प्रस्ताव दिया है।
हुसैन ने ट्वीट कर कहा ‘पीटीवी से पॉलिटिकल सेंसरशिप हटा दी गई है। ताजा फैसले प्रधानमंत्री इमरान खान के नजरिए को बताते हैं।’ हुसैन ने दावा किया कि अगले तीन महीने में मंत्रालय के कामकाज में चौंकाने वाले बदलाव दिखेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal