पाकिस्तान में रावलपिंडी शहर के सदर इलाके में कोल सेंटर चौक पर बम विस्फोट हुआ है. इस बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, यह धमाका एक मोटरसाइकिल में हुआ. धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस और लॉ इन्फोर्समेंट ने घटना स्थल को सील कर दिया है.
यह बम विस्फोट शहर के सदर इलाके में हुआ, जो पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के नजदीक है. वहीं, पुलिस प्रवक्ता साजिदुल हसन ने मीडियो
प्रवक्ता ने बताया, घटना स्थल के आस-पास की संपत्तियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस विस्फोट में एक शख्स ने जान गंवा दी. वहीं दो बच्चे सहित 15 लोग घायल हो गए. विस्फोट स्थल को अधिकारियों ने सील कर दिया है, साथ ही बचाव कार्य जारी है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, जांच टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम घटनास्थल से सुबूत इकट्ठा कर रही है. प्रवक्ता ने कहा कि यह विस्फोट एक संगठित आतंकवाद का प्रयास है. जो भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं वे कानून से नहीं बच सकेंगे. फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.