इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खबर पख्तूनवा प्रांत में एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, लोवारी टॉप के पास हुई दुर्घटना में कई अन्य लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पहाड़ी इलाके में एक मोड़ पर बस चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटना हुई। बस रावलपिंडी से चित्राल जा रही थी और उसमें 20 से अधिक यात्री सवार थे।
सड़कों की खराब हालत, सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण पाकिस्तान में दुर्घटनाएं होती रहती हैं।यातायात पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal