सोशल मीडिया पर इस पत्रकार को ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में वह बार-बार तौबा-तौबा बोलता है. आखिर में वह यह भी बताता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. पाकिस्तान ने एटम बम ड्रॉइंग रूम में सजाने के लिए नहीं रखे हैं. पत्रकार धमकी देता है कि पाकिस्तान टमाटर की सप्लाई रोकने के जवाब में एटम बम का इस्तेमाल करेगा.
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार का वीडियो वायरल हो गया है. पाकिस्तानी टीवी पत्रकार भारत के खिलाफ बोलता हुआ दिख रहा है. वह भारत की ओर से टमाटर एक्सपोर्ट बंद किए जाने को लेकर काफी गुस्से में है.
पत्रकार यह भी कहता है कि क्या भारत ये समझता है कि पाकिस्तान बिना टमाटर के नहीं रह सकता. वह बताता है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान खुद अपने यहां टमाटर उपजाएगा.
पत्रकार का नाम कैसर खोखर है और वह पाकिस्तानी टीवी चैनल City42 का सीनियर रिपोर्टर है. कैसर ने वीडियो में कहा है- ‘हिन्दुस्तान की सवा अरब की आबादी ने पाकिस्तान का टमाटर बैन कर नीच हरकत की है. उनका ये ख्याल है कि पाकिस्तानी टमाटर के बगैर जिंदा नहीं रह सकते. ये टमाटर हम मोदी और राहुल के मुंह पर मारते हैं.’
पत्रकार इतने पर ही नहीं रुकता है. वह कहता है- ‘जिस तरह इंडियन आज जल रहे हैं, सड़ रहे हैं, इसी तरह उनके टमाटर भी जलेंगे. वह कहता है कि वक्त आ गया है कि टमाटर का जवाब एटम बम से दिया जाए. पाकिस्तान ने एटम बम सिर्फ भारत के लिए बनाए हैं.’
पत्रकार यह भी दावा करता है कि टमाटर की जगह पाकिस्तानी दही का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगले साल खुद पाकिस्तानी टमाटर उपजाएंगे और भारत को एक्सपोर्ट करेंगे. वह फिर आगे कहता है- मिसाइलें हरकत में आएंगी. भारत को पाकिस्तान से डरना चाहिए.