पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इमरान सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। नवाज शरीफ फिलहाल लंदन में बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

नवाज पर लंदन में इलाज कर रहे डॉक्टरों से मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं कर उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
शरीफ के डॉक्टर के अनुसार, तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को दिल की गंभीर बीमारी है जिसके लिए उनकी सर्जरी होनी है। डॉन अखबार की खबर के मुताबिक सरकार ने मंगलवार को शरीफ की जमानत अवधि न बढ़ाने और उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित बोर्ड के सामने मेडिकल रिपोर्ट पेश न करके जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के लिए भगोड़ा घोषित कर दिया।
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूचना पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक आवान ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवाज शरीफ के लंदन में किसी भी अस्पताल की अपनी मेडिकल रिपोर्ट न देने पर मेडिकल बोर्ड ने उनके द्वारा भेजे गए मेडिकल प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया है और उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।
फिरदौस ने कहा कि आज से कानून के अनुसार नवाज शरीफ भगोड़े हैं और अगर वह देश नहीं लौटते हैं तो उन्हें घोषित अपराधी माना जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal