पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर बारिश का डर किस कदर हावी है, इसका अंदाजा उनके एक ट्वीट से लगाया जा सकता है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक रोचक फोटो शेयर किया है।

अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मुकाबले से पहले जो फोटो ट्वीट किया है, उसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरफराज अहमद टॉस के बाद तैरते हुए पवेलियन लौट रहे हैं और बाकी के एक्सपर्ट्स नाव में सवार हैं। संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इस फोटो को रीट्वीट किया है। भारत और पाकिस्तान का मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है और इस मैच के भी बारिश में धुलने की आशंका है। इस विश्व कप में अब तक कुल चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं और यह एक रिकॉर्ड है। इसमें पाकिस्तान और भारत के एक-एक मैच शामिल हैं। रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें सातवीं बार विश्व कप में आमने-सामने होंगी। अब तक भारत हर बार जीता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal