टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए फिलहाल कुछ भी सही नहीं चल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप सिर पर है, एशिया कप 2022 के फाइनल तक में टीम नहीं पहुंची, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्क्वॉड का तो ऐलान हो चुका है, लेकिन फिलहाल रोहित की कप्तानी से भारतीय क्रिकेट फैन्स का भरोसा डगमगाता नजर आने लगा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रोहित को एकदम अटपटी सलाह दी है। विराट कोहली से पारी का आगाज कराने की बात तो पहले भी बहुत एक्सपर्ट कह चुके हैं, लेकिन कनेरिया की बात का ऐसा लगता है कोई सिर पैर ही नहीं।
कनेरिया को लगता है कि रोहित को खुद को बैटिंग ऑर्डर में नंबर-3 पर ड्रॉप करने के बारे में सोचना चाहिए और विराट और केएल राहुल से पारी का आगाज कराना चाहिए। कनेरिया ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘रोहित शर्मा ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। हमने ऐसा ही एशिया कप के दौरान भी देखा था। उन्हें शुरुआत मिल रही है, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।’
कनेरिया ने आगे कहा, ‘उन्हें खुद को नंबर तीन बैटिंग ऑर्डर पर ड्रॉप करने के बारे में सोचना चाहिए और विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए। या फिर टीम इंडिया केएल राहुल को नंबर तीन पर भेजे और विराट और रोहित पारी का आगाज करें।’