पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर का लाहौर में निधन हो गया. वे 63 साल के थे. कादिर की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई. कादिर ने पांच वनडे मैचों में कप्तानी भी की. वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रहे.
कादिर अपने एक्शन की वजह से भी काफी चर्चित रहे. उन्हें डांसिंग बॉलर के नाम से भी जाना जाता था. भारत के वीवीएस लक्ष्मण हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, पाकिस्तान के वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने कादिर की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
1955 में लाहौर में जन्मे अब्दुल कादिर अपने समय के बेहतरीन लेग स्पिनर थे. उनका इंटरनेशनल करियर 16 साल का रहा. उन्होंने 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. कादिर ने टेस्ट मैचों में 236 और 104 वनडे मैचों में 132 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक मैचों में कमेंट्री भी की.
अब्दुल कादिर के निधन पर क्रिकेट वर्ल्ड ने शोक जताया. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्वीट किया, ‘पीसीबी उस्ताद अब्दुल कादिर के निधन से सकते में है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना.’
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनके निधन पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ‘अब्दुल कादिर का निधन हैरान करने वाला है. मैं दो साल पहले उनसे मिला था. तब वे पूरी तरह फिट और ऊर्जावान थे. एक चैंपियन गेंदबाज, महान इंसान, आप हमेशा याद आएंगे. परिवार के साथ सहानुभूति.
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1170026775612510208
’ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया,‘अब्दुल कादिर की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी गेंदबाजी स्टाइल अनूठी थी. उन्हें गेंदबाजी करते देखकर हमेशा अच्छा लगता था. वे दुनिया में बेस्ट स्पिनरों में से एक थे.’ ब्रेट ली ने भी कादिर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान का नाम दुनियाभर में फैलाया.
https://twitter.com/ashwinravi99/status/1170026808995196928
पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘उन्हें कई कारणों से जादूगर कहा जाता था. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि तुम अगले 20 साल तक पाकिस्तान के लिए खेलोगे, तो मैंने उन पर भरोसा किया. वे सच में जादूगर थे. अब्दुल कादिर हमें आपकी कमी महसूस होगी, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे.’
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर श्रद्धांजलि दी. शोएब ने कहा, ‘क्रिकेट में लेग स्पिन को दोबारा जिंदा करने का श्रेय कादिर को जाता है. उन्होंने गेंदबाजों की एक पूरी पीढ़ी को लेग स्पिन बॉलिंग की प्रेरणा दी.’