पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड इमरान खान ने कहा है कि इस महीने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में अपनी जीत को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री होने के नाते वे दक्षिण-एशियाई देशों में भ्रष्टाचार विरोधी और गरीबी हटाओ अभियान चलायेंगे। 65 वर्षीय इमरान ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना सरकार के समर्थन से ही चलती है। ऑक्सफोर्ड में पढ़े इमरान खान ने शुक्रवार को इंटरव्यू में ये सब बातें कहीं।
इमरान खान चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं। उन्होंने अगर उनकी जीत होती है तो वे भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जाने वाले अपने वादों को निभायेंगे। कहा कि पाकिस्तान को चीन के नक्शेकदम पर चलकर गरीबी से लड़ना होगा, औऱ हमने इसके लिए चीन के साथ बैठक की है। खान ने आगे कहा कि जो भी चुनाव को जीतता है उसे अमेरिका के साथ अपने संबंधों पर ध्यान देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal