पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के साथ देश की पश्चिमी सीमा पर आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई में 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी रविवार को एक बयान में पाक सेना ने दी।
बयान में कहा गया कि सीमा सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 22 और 23 मार्च की रात को हुई गोलीबारी में सभी आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान की सेना ने इस बयान में बताया कि हमारे सैनिकों ने घुसपैठ करने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।
सेना के ऑपरेशन पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
वहीं, इस ऑरेशन पर पाकिस्तान सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के अंदर और सेना के खिलाफ हमला करने वाले इस्लामी आतंकवादियों के पास अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह हैं। वहीं, काबुल ने इस आरोप से इनकार किया है।
पाक के विशेष प्रतिनिधि की दो दिनों की काबुल यात्रा
उधर, काबुल में पाकिस्तान के दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह घटना उस समय हुई जब अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि सादिक खान द्विपक्षीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए काबुल की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।