मिलाप ज़वेरी निर्देशित मरजावां की रिलीज़ को दो हफ़्ते पूरे हो गये। बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ने ठीकठाक कलेक्शन किया है। हालांकि दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म के कलेक्शंस में काफ़ी गिरावट दर्ज़ की गयी है। वर्किंग डेज़ में फ़िल्म का प्रतिदिन कलेक्शनएक करोड़ से नीचे चला गया।

दूसरे हफ़्ते में शुक्रवार को मरजावां ने 1.09 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार और रविवार को 1.64 करोड़ और 2.32 करोड़ जमा किये। वर्किंग वीक में सोमवार को फ़िल्म ने 88 लाख रुपये, मंगलवार को 94 लाख रुपये, बुधवार को 86 लाख रुपये और गुरुवार को 84 लाख रुपये बटोरे। 14 दिनों में मरजावां ने 46.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
15 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंची मरजावां ने पहले हफ़्ते में 37.87 करोड़ का कलेक्शन किया था। फ़िल्म ने 7.03 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 7.21 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 10.18 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसके बाद वर्किंग वीक में फ़िल्म के कलेक्शंस लगभग स्थिर रहे। सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़ और बुधवार को 3.16 करोड़ और गुरुवार को 2.53 करोड़ जमा कर लिये। पहले हफ़्ते में सिर्फ़ रविवार को मरजावां ने डबल डिजिट कमाई की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal