यहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी।हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद रातभर पति शव के साथ लेटा रहा और सुबह होते ही पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया। घटना गुरूवार की है।पुलिस अब पुरे मामले की कर रही है जाँच।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति का ओमरेगा तहसील का रहने वाला है। गुरुवार को आरोपी पति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई जिसके बाद गुस्से से आगबबूला पति ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। युवती तुलजापुर में नर्स का काम थी जबकि युवक बोरवेल कमिशन एजेंट था। दोनों की शादी को नौ महीने ही हुए थे और पत्नी पांच महीने की गर्भवती भी थी।
पैसों की करता था मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरुम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद युवक पूरी रात शव के साथ सोता रहा और शुक्रवार सुबह पुलिस थाने पहुंचकर अपराध की बात स्वीकार कर सरेंडर कर दिया। पत्नी के घरवालों ने युवक पर अपनी पत्नी को पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवक आए दिन पैसों की मांग करता था और यही बात दोनों के बीच विवाद की वजह थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal