पहले टोल चुकाने से मना करने पर,टोल प्लाजा के एक कर्मचारी टक्कर मार बोनट पर गिराया और फिर…

गुरुग्राम में टोल प्लाजा के एक कर्मचारी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर शनिवार को कथित तौर मारपीट की गई और लगभग आठ किलोमीटर तक कार के बोनट पर बांधकर उसे घसीटा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12:40 बजे हुई, जब पीड़ित अशोक कुमार ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक इनोवा कार को रोकने की कोशिश की. डीसीपी राजेश सिंह ने कहा, “कार में चार लोग सवार थे, जिन्होंने टोल टैक्स चुकाए बिना भागने के चक्कर में अवरोधक को टक्कर मार दी.”

उन्होंने कहा, “अशोक बूथ से बाहर आए और गुस्साए ड्राइवर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वह बोनट पर गिर गए. इसके बाद ड्राइवर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी.” पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि उसने कार के वाइपर को पकड़कर खुद को बचाया. अधिकारी ने कहा, “आरोपी अशोक को मानेसर में लगभग आठ किलोमीटर दूर एक अलग स्थान पर ले गए. उन्होंने उसके साथ मारपीट की. उनमें से एक आरोपी सुमित सिंह ने पुलिस से संपर्क करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.” उन्होंने कहा, “पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. दोषियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com