पहली बार हुई रोबोट की बनाई पेंटिंग की नीलामी, 9 करोड़ से ज्यादा की लगी बोली

 AI से लैस रोबोट्स अब काफी एडवांस हो गए हैं। अब AI की क्षमता के जरिए ये रोबोट्स इंसानों जैसे काम आसानी से कर पा रहे हैं। इस बीच अंग्रेजी गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग का पोर्ट्रेट किसी ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाया गया पहला आर्टवर्क बन गया है, जिसकी नीलामी में बिक्री की गई है। इसने गुरुवार को नीलामी के दौरान 1.0 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की। ये जानकारी न्यूज एजेंसी AFP के हवाले से मिली है।

दुनिया के पहले अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट आर्टिस्ट ‘Ai-Da’ द्वारा निर्मित 2.2 मीटर (7.5 फुट) का पोर्ट्रेट ‘A.I. God’ ऑक्शन हाउस सोथबी के डिजिटल आर्ट सेल में 1,084,800 डॉलर (लगभग 9,15,38,841 रुपये) में बिका, जो कि पूर्व-बिक्री अनुमान 180,000 डॉलर से ज्यादा था। मिली जानकारी के मुताबिक इस पेंटिंग को खरीदने के लिए कुल 27 लोगों ने बोली लगाई थी।

ऑक्शन हाउस ने क्या कहा?

ऑक्शन हाउस ने कहा, ‘ह्यूमनॉइड रोबोट आर्टिस्ट द्वारा बनाए गए पहले आर्टवर्क को नीलामी में मिली रिकॉर्ड-तोड़ सेल प्राइस आधुनिक और समकालीन कला के इतिहास में एक क्षण को चिह्नित करती है और ए.आई. टेक्नोलॉजी और वैश्विक कला बाजार के बीच बढ़ते अंतरसंबंध को दर्शाती है।’

रोबोट ने अपने आर्टवर्क को लेकर क्या कहा?

AI के इस्तेमाल के जरिए रोबोट ने कहा, ‘मेरे काम की खास वैल्यू उभरती टेक्नोलॉजी के बारे में बातचीत के लिए कैटलिस्ट के तौर पर काम करने की इसकी कैपेसिटी है।’Ai-Da ने आगे कहा कि ‘पायनियर एलन ट्यूरिंग का पोर्ट्रेट व्यूअर्स को एआई और कंप्यूटिंग की ईश्वर-जैसी प्रकृति पर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करता है, साथ ही इन प्रगतियों के नैतिक और सामाजिक निहितार्थों पर भी विचार करता है।’

Ai-Da रोबोटे के बारे में जान लें

दुनिया के सबसे एडवांस्ड् रोबोट्स में से एक, इस अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट को एक मानव महिला के समान चेहरे, बड़ी आंखों और भूरे रंग के विग के साथ डिजाइन किया गया है।

Ai-Da का नाम दुनिया की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर Ada Lovelace के नाम पर रखा गया है और इसका आविष्कार आधुनिक और समकालीन कला के विशेषज्ञ एडन मेलर ने किया था। Ai-Da साल 2022 से पेंटिंग की कला को अपनाया था और अब तक इस फीमेल रोबोट ने कई पेंटिंग भी बना लिए हैं। अब नीलामी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com